Zorawar Tank: 2 साल में विकसित स्वदेशी लाइट टैंक का अनावरण, China के खिलाफ़ तैनात किए जाएँगे | Read

  • 3:33
  • प्रकाशित: जुलाई 07, 2024
लद्दाख (Ladakh) में चीन के सामने तैनात भारतीय बलों को एक बड़ा बढ़ावा देते हुए, प्रमुख रक्षा अनुसंधान एजेंसी रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और निजी क्षेत्र की फर्म लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) स्वदेशी लाइट टैंक जोरावर (Light Tank Zorawar) के परीक्षण के उन्नत चरण में हैं।
डीआरडीओ प्रमुख डॉ. समीर वी. कामत ने आज गुजरात के हजीरा स्थित लार्सन एंड टूब्रो संयंत्र में परियोजना की प्रगति की समीक्षा की.