Zero Shadow day : अद्भुत खगोलीय घटना के गवाह बने लोग, नहीं दिखाई दी अपनी परछाई

  • 1:56
  • प्रकाशित: अगस्त 19, 2023
बेंगलुरु में शुक्रवार 18 अगस्त को लोग अद्भुत खगोलीय घटना के गवाह बने. यहां पर दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर लोगों की परछाई ने उनका साथ छोड़ दिया. दूसरी बार है जब यह शहर ऐसी खगोलीय घटना देखने केा मिली है. इससे पहले, 25 अप्रैल को भी लोगों को अपनी परछाई नहीं दिखाई दे रही थी. इसीलिए इसे जीरो शैडो डे या फिर शून्य परछाई दिवस कहते हैं.