जीरो शैडो डे' नाम की दुर्लभ खगोलीय घटना मंगलवार को बेंगलुरू में देखी गई. दोपहर ठीक 12 बजकर 17 मिनट पर शहर से कुछ पलों तक हर चीज की छाया गायब हो गई. प्रोफेसर आर. कपूर ने कहा, "ये आमतौर पर होता है, क्योंकि हम कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच में हैं. ये साल में दो बार हो सकता है और क्योंकि सूर्य उत्तरायण में है, इसलिए ये 25 अप्रैल को दोपहर 12.17 बजे हो रहा है. इसलिए हमें छाया नहीं दिख रही है. जो कुछ भी जमीन पर सीधा खड़ा है, उसकी छाया गायब हो जाती है." (Video Credit: PTI)