Zakir Hussain Passed Away: साबिर सुलतान खान(Sabir Sultan Khan) देश के जाने-माने सारंगी वादक और प्रसिद्ध सारंगी वादक पद्मभूषण उस्ताद सुलतान खान साहब के पुत्र हैं। खास यह कि पिछले 21 साल से यह उस्ताद जाकिर हुसैन के साथ उनके लगभग सभी प्रदर्शन में मंच पर संगत कर चुके हैं। देश-दुनिया में दोनों ने साथ मिलकर तकरीबन 1000 हजार प्रदर्शन दिए हैं। इस तरह पिछले 21 सालों से वह उस्ताद जाकिर हुसैन के हंमसाया और जिगरी रहे हैं। उस्ताद जाकिर हुसैन साबिर सुलतान खान को अपना बेटा मानते थे। इस वीडियो में साबिर सुलतान ने उस्ताद जाकिर हुसैन के साथ उनकी जिंदगी के वो किस्से और घटनाएं बयान की हैं जो अन्जाने और अनसुने हैं।