Zakir Hussain पर Special, 'उस्‍ताद' खिताब मिलने से लेकर 'बिखरी-बिखरी जुल्‍फों' के राज तक

  • 15:57
  • प्रकाशित: दिसम्बर 16, 2024

प्रसिद्ध बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया को अब भी महान तबला वादक ज़ाकिर हुसैन के इस दुनिया को अलविदा कह जाने की खबर पर यकीन नहीं हो रहा है. वह अपने आप से सवाल कर रहे हैं कि कोई इतनी कम उम्र में कैसे जा सकता है और वह भी ऐसा शख्स जिसकी सांसें ही केवल तबले, ताल और राग में बसती थीं

संबंधित वीडियो