मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में ईडी ने युट्यूबर एल्विश यादव (YouTuber Elvish Yadav) को फिर से समन भेजकर 23 जुलाई को लखनऊ में पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले ईडी ने एल्विश यादव को नोटिस भेजकर 8 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन एल्विश ने विदेश में होने की बात कहकर कुछ दिनों का समय मांगा था, एल्विश यादव के खिलाफ सांपों और उनके जहर की गैरकानूनी तस्करी करके लाखों रुपये कमाने का आरोप है. इस मामले में 17 मार्च को एल्विश को गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था.