बिहार के पटना जिले के पंडारक में तमंचे के बल पर इंजीनियर की शादी करा दी गई. बिहार में ऐसी जबरन शादी को पकड़ौआ विवाह के नाम से जाना जाता था. हाल के दिनों में ऐसी शादियों की खबरें नहीं आ ही थीं लेकिन पटना जिले के खुसरूपुर के रहने वाले इंजीनियर विनोद कुमार की शादी ऐसा ही एक मामला है.