Health Insurance में आपके साथ हो रही है 'हेराफेरी'! Insurance Claim करने से पहले दें इन बातों का ध्यान

  • 10:00
  • प्रकाशित: नवम्बर 29, 2024

Medical Insurance: क्या आपने कभी हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम लिया है... और क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है कि इलाज पर अस्पताल में जिनता खर्च हुआ... उसका पूरा-पूरा यानी 100 फीसदी भुगतान आपको मिला या नहीं... ये सवाल हम इसलिए पूछ रहे हैं कि इंश्योरेंस ब्रोकर एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी IBAI ने गुरुवार को एक डेटा जारी किया है... जिसमें साल 2022-23 के दरम्यान हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों से होने वाले हेल्थ क्लेम का डेटा है... जो ये बताता है कि किस तरह से अपने ग्राहकों के साथ हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां सौ फीसदी क्लेम देने में बड़ी हेराफेरी कर रही हैं...

संबंधित वीडियो