NDTV Yuva Conclave में Max Insurance के CMO Rahul Talwar ने दी युवाओ को निवेश की सलाह | NDTV India

  • 9:46
  • प्रकाशित: सितम्बर 19, 2024

Rahul Talwar NDTV Yuva Conclave: भविष्य को वित्तीय रूप से सुरक्षित करने के लिए निवेश तथा बचत के ढेरों विकल्प मौजूद रहते हैं, लेकिन आज का युवा आमतौर पर नए तरीके अपनाता है. जीवन को भी सुरक्षा के घेरे में लाने वाली जीवन बीमा पॉलिसी में निवेश करना आज की पीढ़ी, यानी Gen Z (जेन ज़ी) को कम भाता है. मैक्स लाइफ़ इंश्योरेंस के एक्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेज़िडेंट और CMO राहुल तलवार के मुताबिक लाइफ़ इंश्योरेंस न सिर्फ़ आपको वित्तीय कवर का आश्वासन प्रदान करती है, बल्कि किसी अनहोनी की सूरत में आपके अपनों का भविष्य भी सुरक्षित करती है.