Health Insurance Fraud: भारत में स्वास्थ्य बीमा को लेकर लोग जागरुक हो रहे हैं....मौजूदा दौर में हेल्थ इंश्योरेंस ज़रूरत बन गई है...लिहाज़ा आज देश में स्वास्थ्य बीमा धारकों की संख्या करोड़ो में है....भविष्य की अनिश्चितताओं को देखते हुए लोग स्वास्थ्य बीमा के ज़रिया अपना रिस्क कवर करते हैं...लेकिन बीमा कंपनियां स्वास्थ्य बीमा देते वक्त जैसा रूप दिखाती हैं वैसा रवैया उनका दावों के भुगतान के समय नहीं होता....भारतीय बीमा नियामक की रिपोर्ट भी बताती है कि प्रीमियम के मुकाबले बीमा कंपनियां दावों के भुगतान में पीछे हैं...IRDA ने अपनी रिपोर्ट में पूरा लेखा जोखा सामने रख दिया है.