Bareilly Violence Row: बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद के बाद जुमे की नमाज़ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। पिछले शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क था और करीब 10,000 पुलिस और पैरामिलिट्री जवान तैनात किए गए थे। शहर को सेक्टर और जोन में बांटकर सुरक्षा बढ़ाई गई, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी गई और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। एसएसपी और जिला मजिस्ट्रेट खुद सड़कों पर नजर बनाए हुए थे। पुलिस ने 86 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है और सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। प्रशासन का कहना है कि वे शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।