आजम खान की इमारतों पर योगी सरकार कर सकती है कार्रवाई

  • 3:34
  • प्रकाशित: जुलाई 23, 2019
यूपी की योगी सरकार सपा नेता आज़म ख़ान की दो इमारतें जब्त कर सकती है.रामपुर के डीएम ने इनकी लीज़ रद्द करने की सिफ़ारिश की है. नवाबों के ज़माने की इन विशाल इमारतों में सपा के दफ़्तर और स्कूल चलते हैं. यूपी सरकार पहले ही आज़म ख़ान को भू माफ़िया घोषित कर चुकी है. सपा ने इस मुद्दे पर आज यूपी विधानसभा में विरोध भी जताया.

संबंधित वीडियो