उत्तर प्रदेश सरकार ने जेवर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की घोषणा की थी. इस पर काम चल रहा है. यह एयरपोर्ट तकरीबन 1334 हेक्टेयर जमीन पर बनाया जाएगा. विधानसभा चुनाव को देखते हुए यूपी सरकार चाहती है कि भूमि पूजन कराकर जल्द से जल्द काम शुरू किया जाए. इस एयरपोर्ट के चक्कर में तमाम सारे ग्रामीणों को कैसी दिक्कत हो रही है? बता रहे हैं हमारे सहयोगी रवीश रंजन शुक्ला...