हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में सड़कों और गलियों में सरकारी जमीन पर कब्जा कर के बने हुए सारे धार्मिक स्थानों को शिफ्ट करना चाहती है. इसके लिए पूरे यूपी की लिस्ट बनाई गई है. ये लिस्ट हाईकोर्ट को सौंपी जाएगी. हाईकोर्ट ने अपने आदेश में ये कहा है कि 2011 से पहले जो भी धार्मिक स्थान सरकारी जमीन पर सड़कों या गलियों में बने हुए हैं, उनको शिफ्ट करने के लिए, उसके मैनेजमेंट या उसके अनुयायियों से बात की जाए, जहां उनकी निजी संपत्ति हो वहां पर उसे शिफ्ट कर दिया जाए. इसके अलावा 2011 के बाद के जो धार्मिक स्थान हैं, जो कब्जा कर के बने हुए हैं, उनको फौरन शिफ्ट कर दिया जाए.