UP News: यूपी सरकार का एक अहम निर्देश सामने आया...निर्देश ये है कि अब आप सार्वजनिक जगहों पर जाति आधारित सभा, रैली, कार्यक्रम नहीं कर पाएंगे...सरल शब्दों में इसका मतलब ये हुआ कि अब यूपी में ब्राह्मण सभा, यादव रैली, या गुर्जर पंचायत करने की इजाजत नहीं होगी...आखिर सरकार को ऐसा क्यों करना पड़ा...इसका असर क्या होगा...और विपक्ष को इसपर क्या आपत्ति है..आपको दिखाते हैं.