सिटी सेंटर : यूपी में ही रहेगा पतंजलि फूड पार्क, योगी ने 'योगगुरु' को मनाया

ग्रेटर में बनने वाले पतंजलि फूड पार्क को यूपी सरकार के नामंजूर करने के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है. बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने मंगलवार रात ट्वीट कर मेगा फूड पार्क को यूपी से बाहर ले जाने का ऐलान किया था. इसके लिए योगी सरकार की उदासीनता को ज़िम्मेदार ठहराया था. उनका ट्वीट आते ही CM योगी ने डैमेज कंट्रोल करने के लिए देर रात मीटिंग बुलाई और आचार्य बालकृष्ण से बात की.

संबंधित वीडियो