Yogi Adityanath On Ambedkar Row: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंबेडकर के मसले पर विपक्षी दलों पर हमलावर नज़र आए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की तरफ़ से अनैतिक आचरण कर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर पर भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब के सपने का भारत बनाने के लिए बीजेपी हमेशा ईमानदारी से काम करती है. अटल जी की सरकार रही हो या पीएम मोदी की सरकार, बीजेपी की सरकारों ने हमेशा बाबा साहब के सपनों और भावनाओं के आधार पर काम किया.