बीजेपी नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने पीएनबी घोटाले पर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने इसे बहरा बना देने वाली चुप्पी बताया है. उनका कहना है कि इस मामले में वित्त मंत्री की संवैधानिक जिम्मेदारी बनती है कि वे जवाब दें. उनका कहना है- राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप से अलग इस घपले के तथ्यों को तारीखवार देखने की जरूरत है. उन्होंने 10 सवाल भी पेश किए हैं.