US Elections 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए कल वोटिंग होनी है...इस चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर है. ओपिनियन पोल में कहा गया है कि यह ऐतिहासिक करीबी मुकाबला है. अमेरिका में इस बार चुनाव में इमिग्रेशन एक प्रमुख मुद्दा है. और इसे लेकर दोनों भारतवंशियों को लुभाने में लगे हैं. न्यूयार्क टाइम्स/सिएना कालेज पोल के अनुसार, सात राज्यों में हैरिस और ट्रंप के बीच काफी करीबी मामला है. अमेरिका में अर्ली वोटिंग की सुविधा के तहत करोड़ों लोग मतदान कर चुके हैं. फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के इलेक्शन लैब ट्रैकर के आंकड़ों के अनुसार करीब 7.6 करोड़ से अधिक अमेरिकी पहले ही मतदान कर चुके हैं. अमेरिका में करीब 18.65 करोड़ मतदाता है।