मूसलाधार बारिश के बाद दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. हरियाणा से पानी छोड़े जाने से यमुना नदी उफान पर है. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बुधवार रात 10 बजे तक 208.05 मीटर तक पहुंच गया. इसके बाद यमुना बाजार की दीवार से पानी रिसने लगा है. गुरुवार सुबह 8 बजे तक यमुना का जलस्तर 208.30 मीटर तक पहुंच सकता है. ऐसे में बाढ़ के खतरे को देखते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरुवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक बुलाई है. मीटिंग दोपहर 12 बजे होगी.