दिल्ली, नोएडा समेत पूरे NCR में शुक्रवार सुबह मूसलाधार बारिश हुई. हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही झमाझम बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था. तेज हवाओं के साथ बारिश इतनी तेज है कि सड़कों पर पानी भर गया है. बच्चों के स्कूल जाने के समय आई तेज बारिश की वजह से कई स्कूलों में पानी भर गया, जिसकी वजह से स्कूलों ने छुट्टी कर दी. क्या दिल्ली और क्या नोएडा हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. अंडरपास तो पूरी तरह से तालाब में तब्दील दिखाई दे रहे हैं.