New Twist In Saurabh Singh Murder Case: मेरठ के ब्रह्मपुरी में हुए सौरभ सिंह राजपूत हत्याकांड में अब एक नई कहानी सामने आई है. बताया जा रहा है कि सौरभ को पत्नी मुस्कान के अफेयर की भनक लग गई थी. जब वो मेरठ आया तो मुस्कान उस पर तलाक का दबाव डालने लगी थी, लेकिन सौरभ ने मना कर दिया था.