प्राइम टाइम : क्‍या गरीब छात्रों के लिए जेएनयू पहुंचना मुश्किल होगा?

  • 37:02
  • प्रकाशित: मार्च 23, 2018
जेंडर जस्टिस से लेकर कई अकादमिक मामलों पर जेएनयू स्टूडेंट्स और टीचर्स शुक्रवार को जेएनयू से पार्लियामेंट तक मार्च के लिए निकले आधी दूरी तक मार्च शांतिपूर्ण चलता है और अचानक टकराव में बदल जाता है. पुलिस और छात्रों के वर्ज़न के बीच तस्वीरें अपना पक्ष रख रही हैं. जब तक कोई और पक्ष नहीं आता तब तक आप यूं समझिए कि जेएनयू के छात्र जब भी प्रदर्शन के लिए निकलते हैं तब इस तरह का टकराव क्यों होता है. जेएनयू के गेट से लेकर दिल्ली हाट तक सब सामान्य रहता है, उसके बाद पुलिस का बैरिकेड जब आता है तब लाठी चार्ज हो जाता है.

संबंधित वीडियो