World Heart Day: डायबिटीज एक गंभीर स्थिति है, जिसका सीधा असर न केवल ब्लड शुगर लेवल पर बल्कि दिल की सेहत पर भी पड़ता है. डॉक्टर की मानें, तो डायबिटीज से पीड़ित लोगों में दिल की बीमारी होने का खतरा 80 प्रतिशत तक बढ़ जाता है. यह आंकड़ा उन लोगों के लिए चिंता का विषय है, जिन्हें डायबिटीज है या जिनके परिवार में इसका इतिहास रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि ब्लड में हाई ग्लूकोज लेवल धमनियों और ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचाता है, जिससे दिल की बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है. आइए जानते हैं कि किस प्रकार डायबिटीज दिल के लिए खतरनाक है और किन चीजों से बचाव जरूरी है.