Jaipur Paneer Scam: हमारा देश दूध के उत्पादन में दुनिया में सबसे आगे है...लेकिन दूध की कमी फिर भी बनी हुई है...दूध की इस कमी के बावजूद त्योहारों पर पनीर, खोया और दूध से बनने वाली मिठाइयों की मात्रा बढ़ जाती है...आखिर ये कैसे होता है...क्या दूध की सप्लाई बढ़ जाती है...या मिलावट बढ़ जाती है...राजस्थान में कुछ महीने पहले मिलावटी पनीर बनाने की एक फैक्ट्री पर छापेमारी हुई थी...इस रिपोर्ट को देखकर आपको काफी हद तक ये पता चल जाएगा कि नकली पनीर कैसे बनता है?