International Chess Competition: शांतिग्राम स्थित अदाणी इंटरनेशनल स्कूल ने सफलतापूर्वक ISSO नेशनल गेम्स चेस प्रतियोगिता 2025 की मेजबानी की। यह दो दिवसीय कार्यक्रम रणनीति, बुद्धि और खेल भावना का उत्सव था। इस कार्यक्रम में भारत के 10 से अधिक राज्यों के 80 से अधिक स्कूलों के 370 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 650 से अधिक लोगों—इसमें माता-पिता, कोच और समर्थक शामिल थे—की उपस्थिति से परिसर प्रतियोगिता और भाईचारे का एक जीवंत केंद्र बन गया।