ग़रीबों पर मौसम की असल मार, निर्माण क्षेत्र के मज़दूरों का हाल

भारत अब तक की बदतरीन लू झेल रहा है. उत्तर भारत के 4 शहर रिकॉर्ड तापमान देख रहे हैं और इस मौसम की सबसे ज़्यादा मार देश के गरीबों पर पड़ रही है. खासकर कंस्ट्रक्शन उद्योग में काम कर रहे लोगों को बेहद तीखी धूप में काम करना पड़ रहा है. हमारी सहयोगी मरियम अलवी ने एनसीआर की 5 कंस्ट्रक्शन साइट्स का जायज़ा लिया- जो बिल्कुल जलती हुई भट्टियों जैसी हो चुकी हैं.

संबंधित वीडियो