राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के मौके पर आम आदमी पार्टी (AAP) मुख्यालय में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज आम आदमी पार्टी देश की राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. इसके लिए मैं सबसे पहले सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों, हमारे वोटरों और आलोचकों को बधाई देता हूं.