Covid के चलते Work From Home का चलन आया और जब महामारी शांत हुई उसके बाद बी कई लोग घर से काम करना ही चुन रहे हैं. ऐसे में एक स्टडी में ये खुलासा हुआ है कि Work From Office मानसिक सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद है. Mind Research Organization की स्टडी में इस बात का खुलासा किया गया है.