उत्तर प्रदेश में भारत-नेपाल की सीमा पर स्थित सुहेलदेव वन्य अभ्यारण्य में अवैध कटान जोरों सोरों से चल रहा है और वो भी वन विभाग की नाक के नीचे. 452 वर्ग किमी इलाके में फैले इस अभ्यारण्य में लकड़ी तस्करों की कुल्हाड़ी का हजारों पेड़ शिकार बन चुके हैं. शीशम, सागौन और साखू जैसी तमाम इमारती लकड़ी वाले पेड़ काटकर नेपाल के तस्कर यहां खुफिया रास्तों से ले जाते हैं. इसके लिए साइकिल और मोटर साइकिल का इस्तेमाल किया जाता है. देखिए रवीश रंजन शुक्ला की ये खास रिपोर्ट