नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फ़ारूक़ अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला दो महीने बाद आज अपनी पार्टी के कुछ नेताओं से मुलाक़ात कर पाए. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य के पुनर्गठन के फ़ैसले के बाद से फ़ारूक़ अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला हिरासत में हैं. लेकिन राज्य सरकार ने उनकी पार्टी के 15 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल को आज उनसे मुलाक़ात की इजाज़त दे दी. वहीं मुंबई के आरे में हो रही पेड़ों की कटाई को लेकर गिरफ्तार हुए सभी 29 प्रदर्शनकारियों को 7 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी गई है. अब इस मामले में याचिका पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होगी.