ठंड से कांप रही दिल्ली ने 118 सालों का सबसे सर्द दिसंबर झेला है. इस हाड़ कंपाती ठंड के बीच दिल्ली के शाहीन बाग़ इलाक़े में पिछले 17 दिनों से महिलाओं का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में ये महिलाएं ठंड को मात देते हुए रात में धरने पर बैठी रहती हैं. हर उम्र की महिलाएं अपना घर-बार छोड़कर धरने में शामिल हैं. वो अपने साथ बच्चों को भी लेकर आती हैं. दिन में यहां जामिया के छात्र और स्थानीय लोग प्रदर्शन करते हैं, जबकि रात में ये महिलाएं इसलिए यहां बैठी रहती हैं ताक़ि पुलिस उस जगह को उनसे छीन न ले.