अवैध शराब का धंधा छोड़ दीये बना रहीं महिलाएं

  • 3:44
  • प्रकाशित: नवम्बर 13, 2020
यूपी के बाराबंकी के एक गांव में महिलाएं अवैध शराब का धंधा छोड़कर अब दीये बनाने के काम में जुट गई हैं. इन महिलाओं में 32 विधवाएं भी शामिल है, जिनके पति अवैध शराब पीने से मारे गए. इन महिलाओं ने मधुमक्खी के वैक्स से दीये तैयार किए हैं, जो दीपावली में जगमगाएंगे. बाराबंकी के एसपी अरविंद चतुर्वेदी का कहना है कि इन महिलाओं को बुटीक का प्रशिक्षण भी दिया गया है. बैंक से कर्ज लेकर स्वउद्यम में ये जुटी महिलाएं जीवन में इस नई शुरुआत से बेहद खुश हैं.

संबंधित वीडियो