क्लास में नहीं गुरु और भारत बनेगा विश्व गुरु. क्या बगैर गुरु के भारत विश्व गुरु बन सकता है? यह कमाल यहां के नेता ही करा सकते हैं और उनके झांसे में भारत के युवा ही आ सकते हैं. भारत के युवाओं की जागरूकता का स्तर भी कमाल का है, वे जानते हैं कि कॉलेज में प्रोफेसर नहीं हैं, कोई गुरु नहीं है, फिर भी वे एडमिशन फीस देते हैं, जो कॉलेज उनका डेवलपमेंट समाप्त करने वाला है, उसके डेवलपमेंट के लिए भी अलग से फीस देते हैं.