Winter Session 2024: Vijay Chowk पर Congress का प्रदर्शन, Rahul Gandhi पर FIR पर क्या बोले MP

  • 2:44
  • प्रकाशित: दिसम्बर 20, 2024

Congress Protest Parliament: संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. बीते दिन संसद में धक्का-मुक्की की वजह से जोरदार हंगामा हुआ. आज भी संसद परिसर में राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन हो रहा है. वहीं विपक्षी दलों की तरफ से भी प्रदर्शन हो रहा है. गुरुवार को संसद में प्रदर्शन के दौरान हुए धक्का-मुक्की में ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी और उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत घायल हो गए थे. इस मुद्दे पर विपक्ष और बीजेपी के सांसद एक-दूसरे को घेरते और आरोप लगाते नजर आएं. इस मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "पूरा देश देख रहा है, उन्होंने राहुल गांधी पर कई मामले लगाए हैं. वे नई एफआईआर लाते हैं और झूठ बोलते हैं...यह उनकी हताशा का स्तर दिखाता है."

संबंधित वीडियो