Winter Parliament Session: संसद के शीतकाल सत्र में ड्रामा vs ड्रामा | PM Modi | Sawaal India Ka

  • 33:28
  • प्रकाशित: दिसम्बर 01, 2025

Winter Parliament Session: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही सियासी ‘ड्रामा' का नया एपिसोड शुरू हो गया. जहां मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष को नसीहत दी कि सदन में ड्रामा नहीं, डिलीवरी होनी चाहिए. वहीं विपक्ष ने इस डायलॉग को पलटवार का हथियार बना लिया. अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि ड्रामा कौन करता है, सबको पता है. जबकि वहीं डिंपल यादव ने SIR की जल्दबाजी और BLO पर दबाव को लेकर सरकार पर निशाना साधा. इमरान मसूद ने भी पीएम को घेरते हुए कहा कि हम ड्रामा कर रहे हैं? असली ड्रामेबाज कौन है, देश जानता है.

संबंधित वीडियो