North Korea Nuclear Test: पता चला है कि किम जोंग उन तेजी से आधुनिक हथियारों का जखीरा बड़ा रहा है। एटमी प्रोग्राम तक में तेजी आई है। इसका ट्रेलर नॉर्थ कोरिया ने एयरफोर्स डे पर दिखाया। किम के ऑर्डर पर न सिर्फ आधुनिक हथियारों की नुमाइश की गई बल्कि नॉर्थ कोरिया में महिला पायलटों ने पहली बार आसमान में करतब दिखाए।