कोरोना संकट (Coronavirus) को देखते हुए देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. यह आगामी 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. ऐसे में इस तरह से सवाल उठ रहे हैं कि 14 के बाद भी क्या लॉकडाउन (lockdown) जारी रहेगा. इसे लेकर अब सरकार की तरफ से रिएक्शन आया है. कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javedkar) से इस बाबत सवाल पूछ गए तो उन्होंने इसका जवाब दिया. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हम हर मिनट दुनिया की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.