क्या इस बार के आम चुनाव में पर्यावरण का मुद्दा राजनीतिक दलों के घोषणापत्र में होगा. ये मुद्दा उठाना इसलिए अहम है क्योंकि सबसे पहली मार हम अपनी सांसों पर ही झेल रहे हैं. ग्रीनपीस की एक रिपोर्ट के मुताबिक गुड़गांव दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर हो गया है. बाकी दिल्ली-एनसीआर और देश के कई बड़े शहरों का यही हाल है. हमारी संवाददाता अंजिली इस्टवाल बता रही हैं कि प्रदूषण का स्तर जब स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में बहुत बढ़ा तो वहां क्या कदम उठाए गए, वो सवाल कर रही हैं कि क्या ऐसा हम अपने देश में भी कभी कर पाएंगे.