केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली में COVID-19 की स्थिति को लेकर कहा कि पिछले दो दिनों में दिल्ली में आंकड़ा घटा है. लेकिन अभी हम इसका कोई अर्थ नहीं लगाएंगे. अभी इस ट्रेंड को कुछ और दिन देखने की जरूरत है. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए त्वरित कदम उठाए गए हैं. टेस्टिंग दोगुनी कर दी गई है. रोज एक से 1.2 लाख टेस्ट किए जा रहे हैं. आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट समानुपातिक किए जा रहे हैं.