देस की बात रवीश कुमार के साथ: जंगली हाथी और इंसानों का संघर्ष

  • 3:51
  • प्रकाशित: जुलाई 06, 2020
भारत और नेपाल की सीमा पर जंगल पर कब्जे को लेकर हाथी और इंसानों के बीच लड़ाई चल रही है. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बेत के जंगलों का यह घना इलाका कतर्नियाघाट सेंचुरी के नाम से जाना जाता है. यहां तक पहुंचने के लिए पहले पैदल चलना होता है. फिर मगरमच्छ, घड़ियाल और डॉल्फिन से भरी इस गेरुआ नदी को नाव से पार करना होता है. सदियों से जंगली हाथी इसी नदी के साथ-साथ नेपाल की बर्तिया सेंचुरी से भारत के कतर्नियाघाट सेंचुरी तक आते-जाते हैं.

संबंधित वीडियो