चार राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. क्या किसी भी दल के नेता पेंशन के सवाल को अपने भाषणों में उठाया है? पेंशन चाहिए सभी को फिर यह सवाल उठे इसके लिए सभी पहल क्यों नहीं करते हैं? अलग अलग करते हैं, मिलकर क्यों नहीं करते हैं? दिल्ली में पेंशन को लेकर कई प्रदर्शन हो चुके हैं फिर भी यह मुद्दा राजनीतिक नहीं बन पाता है क्यों? 30 और 31 सितंबर को दिल्ली में पेंशन को लेकर एक जुनसुनवाई हुई. उसके बाद 9 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट में भी इस पर बहस हुई मगर नेताओं की बहस में फिर भी ये मुद्दा नहीं आ सका.