गुजरात में सबकी नजरें सूरत पर लगी हैं. 12 विधानसभा सीटों वाले इस शहर में सारी सीटें बीजेपी के पास हैं. लेकिन चाहे नोटबंदी है या फिर जीएसटी, गुजरात में कारोबारियों पर बुरा असर पड़ने की सारी खबरें सूरत पर ही केंद्रित हैं. इसीलिए बीजेपी कांग्रेस, सबका जोर सूरत पर है.