जब भी चुनाव आता है धारा 370 की चर्चा होने लगती है. इधर 35-ए को लेकर जब चर्चा छिड़ी तो घाटी में तनाव के हालात को देखते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई टाल देने का आग्रह किया. दोनों ही विशाल विषय हैं. इनकी बहसों का इतिहास इतना पुराना और लंबा है कि आप टीवी में नहीं समेट सकते.