बहन जी, यानी कि मायावती की पार्टी बसपा क्या वोट कटवा हो गई है? तमाम जनता यह सवाल उठा रही रही है. बीएसपी के प्रवक्ता फैजान खान ने एनडीटीवी से कहा कि बसपा का नारा हमेशा से रहा है सर्वजन सुखाय, सर्वजन हिताय. जिसकी जितनी इज्जत है, उसको उतनी भागीदारी.
Advertisement