मायावती ने लखनऊ में बीएसपी नेताओं की बैठक बुलाई है. मीटिंग में कौन कहाँ बैठते हैं. इसी से उनकी राजनैतिक हैसियत का पता चलता है. मायावती के बगल में बाईं ओर बैठने वाले ख़ास लोग होते हैं. भतीजे आकाश आनंद की माफ़ी के बाद मायावती ने उन्हें बीएसपी मैं फिर शामिल कर लिया है. पर आगे क्या ! बता रहे हैं पंकज झा |