अपने देश में कानून तोड़ने वाले विदेशों में क्यों करते हैं कानून का पालन? | Khabron Ki Khabar

  • 3:06
  • प्रकाशित: मार्च 05, 2025

UP Assembly News: आज यूपी विधानसभा में एक खास घटना घटी, जैसे ही सभा की शुरुआत हुई स्पीकर अपने आसन पर बैठे और एक ऐसी शिकायत सामने आई, जो शायद ही किसी विधानसभा में कभी सुनी गई हो. स्पीकर ने कहा कि किसी ने पान मसाला खाकर विधानसभा के अंदर थूक दिया है. अब जब कानून बनाने वाले ही कानून तोड़े तो आम जनता से क्या ही उम्मीद की जाए. मगर एक सवाल ये भी है कि जो लोग भारत में कानून तोड़ते हैं वही लोग विदेशों में कानून का पालन क्यों करते हैं?

संबंधित वीडियो