हॉट टॉपिक: समय रहते दिल्ली सरकार ने क्यों नहीं उठाए प्रदूषण के खिलाफ कदम?

  • 18:19
  • प्रकाशित: नवम्बर 01, 2019
दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता देख मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 50 लाख मास्क बांट रहे हैं. स्कूली बच्चों से कह रहे है कि खट्टर अंकल और अमरिन्दर सिह अंकल को चिठ्ठी लिखो कि पराली पर रोकथाम कराएं लेकिन केजरीवाल अंकल को भी तो चिठ्ठी लिखनी चाहिए कि environment pollution cantrol authority (EPCA) ने जब एक महिने पहले ही बता दिया था की हवा खराब होने जा रही है तो आड इवन के लिए महूरत निकाल कर ही क्यो लागू किया जा रहा है.

संबंधित वीडियो