लालू यादव के आवास पर आज किन्नरों ने जमकर बधाई गीत गाए. इस दौरान लालू यादव और राबड़ी देवी भी गीतों को सुनकर काफी खुश नजर आए. दरअसल, हाल ही में तेजस्वी यादव को बेटा हुआ है. तेजस्वी के बेटे का नाम इराज रखा गया है. भारतीय परंपरा में संतान होने पर किन्नर घर पर पहुंचते हैं और गीत गाकर और नाचकर बच्चे या बच्ची को आशीर्वाद देते हैं. इसके बाद नेग (ईनाम) भी लेते हैं. बेटे के जन्म पर किन्नर बड़े नेग की डिमांड करते हैं और जश्न भी बड़ा मनता है.