14 फरवरी से पुलवामा आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ यह तनाव 1 मार्च तक पहुंचते पहुंचते थोड़ा थम गया. अभिनंदन के अभिनंदन में भाषाएं भी अभिनंदन अभिनंदन हो गईं. भारत पाकिस्तान वाघा बोर्डर के ज़रिए अभिनंदन की वापसी हुई. वाघा बॉर्डर पर विंग कमांडर का स्वागत करने बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए. हमारे सहयोगी सौरभ शुक्ला ने बताया कि वहां की फिज़ा में नफरत नहीं थी और न ही युद्ध को लेकर नारेबाज़ी और न ही पाकिस्तान मुर्दाबाद या झुक गया पाकिस्तान टाइप की बातें हुईं. भारतीय विंग कमांडर के स्वागत में खुले मन से पहुंचे थे और स्वागत में स्वागत की बात कर रहे थे. सुबह से ही लोगों का यहां पहुंचना शुरू हो गया था.